पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार चार तरह से ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है।
चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह में यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 1.40 लाख पहुंच गया है। ये पंजीकरण केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए हैं। इसमें व्हाट्सएप के जरिये 10 हजार और मोबाइल एप से 18 हजार यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
र्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार चार तरह से ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। अब तक केदारनाथ धाम के लिए 76665 और बदरीनाथ धाम के लिए 57084 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप और व्हाट्सएप के जरिये भी यात्री पंजीकरण करा रहे हैं।
चार तरीके से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ''''yatra'''' लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)
List of Popular Char Dham Tour Packages
Trips, experiences, and places. All in one service.