Ujjain News: श्रावण का तीसरा सोमवार भी उज्जैन के लिए ऐतिहासिक बना था. महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने एक साथ-एक समय डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रच दिया था.
सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी पूरे प्रोटोकाल और धूमधाम से निकलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सवारी में शामिल होंगे. सावन माह के अंतिम सवारी की प्रमुख बात यह है, इसमें सीआरपीएफ और आर्मी का बैंड शामिल होगा. इसी दिन प्रमुख हिन्दू त्योहार रक्षाबंधन भी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे हैं.
सावन माह के अंतिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी पूरे प्रोटोकाल और धूमधाम से निकलेगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सवारी में शामिल होंगे. सावन माह के अंतिम सवारी की प्रमुख बात यह है, इसमें सीआरपीएफ और आर्मी का बैंड शामिल होगा. इसी दिन प्रमुख हिन्दू त्योहार रक्षाबंधन भी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सोमवार को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे हैं.
CM की पहल पर पहली बार हुई सवारी में पुलिस बैंड की प्रस्तुति
मुख्यमंत्री यादव की विशेष पहल पर श्री महाकालेश्वर भगवान की दूसरी सवारी में 350 पुलिस जवानों ने पुलिस बैंड के द्वारा नमाः शिवाय ॐ नमः शिवाय, हर-हर शंभू देवा महादेवा, मेरे घर राम आए है, देवा हो देवा गणपति देवा, ॐ जय शिव ओमकारा, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि शिव भजनों की सुमधुर धुनों की प्रस्तुतियां दीं. रामघाट पर पूजन के दौरान भी पुलिस बैंड द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गई. पुलिस बैंड की प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण वातावरण और श्रद्धालु शिवमय हो गए.
सामूहिक डमरू वादन बन गया विश्व रिकॉर्ड
श्रावण का तीसरा सोमवार उज्जैन के लिए ऐतिहासिक बना था. महाकाल लोक के शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने एक साथ-एक समय डमरू वादन कर विश्व कीर्तिमान रच दिया था. बाबा श्री महाकाल के भक्तों ने हर्षोल्लास और उमंग से सवारी में भाग लिया और डमरू वादकों का स्वागत किया. भगवान शिव के प्रिय वाद्य डमरू को डमरू वादकों द्वारा एकसाथ लयबद्ध रूप में आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में डमरू वादन की मंगल ध्वनि से भगवान शिव की स्तुति की गई.
श्री महाकालेश्वर भगवान की चतुर्थ सवारी के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुसार मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के साथ तीन वैदिक विद्यालय महर्षि कण्व वेद विद्यालय, महामृत्युंजय वेद विद्यालय और ऋषि गुरुकुल के वैदिक वटुकों ने दत्त अखाड़ा क्षेत्र से भगवान महाकाल की सवारी में वेद मंत्र के पारायण से जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया.
बता दें कि इस वर्ष सावन के माह में अब तक निकली भगवान महाकालेश्वर की सवारी का आकर्षण कुछ अलग ही रहा है. हर सवारी अपने आप में अनूठी रही है. सवारी की वैभवता को बढ़ाने में अनूठे प्रयोग किए गए, जिससे न केवल प्रदेश के बल्कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की संख्या में बढोत्तरी हुई है.
List of Popular Ujjain Tour Packages
Trips, experiences, and places. All in one service.